आज का चिंतन #263
लेखा जोखा…
आज वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन प्रयास रहता है कि सभी का लेना देना पूरा कर लें ताकि लाभ हानि की सही स्थिति सामने आ जाए।
नये वित्तीय वर्ष में व्यापार की कहानी का नए सिरे से प्रारंभ होगा।
प्रतिदिन जीवन…
जीवन में कर्मों का हिसाब प्रतिक्षण हो रहा है इसलिए यहां वर्ष की बजाय सोच कार्य और व्यवहार का प्रतिदिन का हिसाब किताब करना ठीक माना जाता है। हम प्रतिदिन यह जांच कर लें कि आज हमने क्या कमाया है और क्या गंवाया है।
हर दिन नई शुरुआत
हर सुबह एक नया जीवन लेकर आती है और इसीलिए हर दिन को नए रूप में लेकर, नई शुरुआत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कोई पूर्वाग्रह और डर ना रहे, भरपूर उमंग, उत्साह और ऊर्जा रहे, इसी से दिन की सफलता सिद्ध हो सकती है।
क्या करें…
बीती ताहि बिसार दे
और आगे की सुधि ले..
वर्तमान क्षण को जीना,
बगैर अपेक्षा और किसी मोह के,
अपना सर्वश्रेष्ठ देना, यही अभीष्ट होता है।
संजय अग्रवाल
9406717823
संपर्क संवाद सृजन
सोमवार 31 मार्च 2025
नागपुर
।
Leave a comment