आज का चिंतन 311

आज का चिंतन #311

फोन नहीं लगता…

कई बार होता है कि हम दूसरे को फोन करते हैं और रिंग जाती रहती है, फोन पिक नहीं होता या पूरी रिंग गई और जवाब नहीं मिलता या एंगेज टोन सुनाई देती है
या आवाज आती है कि फोन नेटवर्क कवरेज के बाहर है या कि आपने जिन्हें फोन किया है वह अभी दूसरे कॉल पर व्यस्त हैं इत्यादि
और इस स्थिति में हम दो-तीन बार प्रयास करके आगे और कोई उपाय नहीं करते हैं।

विकल्प क्या है…
जब भी, किसी भी कारण से, फोन पर बात ना हो पाए तो तत्काल एक व्हाट्सएप मैसेज अवश्य छोड़ दें कि मैंने अभी आपको कॉल किया और फोन पिक नहीं हुआ इत्यादि..
या मैं इस विषय में चर्चा करना चाहता था
या यह सूचना देना चाहता था इत्यादि

वहम और सच्चाई..
हमें लगता है कि सामने वाले के फोन पर रिंग गई है लेकिन वास्तविकता में कई बार नेटवर्क की समस्या के कारण रिंग नहीं पहुंचती है।
हमें लगता है कि सामने वाले ने हमारा फोन नहीं उठाया या हमें कॉल बैक नहीं किया और इस कारण से हमारे मन में उनके प्रति गलत धारणा बनने लगती है,
लेकिन हो सकता है सामने वाले तक रिंग वास्तव में नहीं पहुंची हो
यह भी हो सकता है कि अत्यधिक व्यस्तता के कारण
या भूल वश वह कॉल बैक नहीं कर पाया,
तो ऐसे में हमें बुरा नहीं मानना या कोई गलत धारणा नहीं बनाना चाहिए।

क्या करें…
फोन पर नॉर्मल कॉल और व्हाट्सएप कॉल दोनों ट्राई करें,
यदि बात नहीं हो पा रही है तो व्हाट्सएप पर मैसेज अवश्य छोड़ें,
कभी भी अपने मन में दूसरों के प्रति कोई गलत ख्याल नहीं लाएं
अपनी ओर से संपर्क करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ें, यही अभीष्ट होता है।

संजय अग्रवाल
संपर्क संवाद सृजन समाधान
9406717823
बुधवार 17 सितंबर 2025
नागपुर

Leave a comment