आज का चिंतन #297
नए विचार… निरंतर…
प्रतिदिन हमें हजारों विचार आते हैं और चले जाते हैं। विचारणीय यह है कि हम उनमें से कितनों पर कार्य करते हैं, कितनों को सहेज कर रख पाते हैं।
विचार और कार्य…
जिस विचार पर कार्य किया जा सके, वही विचार महत्वपूर्ण और सार्थक होता है अन्यथा व्यर्थ के विचारों में स्वयं को उलझाए रखना, समय और ऊर्जा की बर्बादी है और अंततः यह निराशा और हताशा को ही जन्म देता है।
अच्छे विचार..
जब भी अच्छे विचार आएं तो उन्हें तत्काल लिख कर, सहेज कर रख लें और उन पर चर्चा करें, कार्य करें। अनावश्यक या व्यर्थ के विचारों, कार्य और संगति से स्वयं को बचाकर ही हम उपयोगी विचारों पर अपने समय और ऊर्जा का निवेश कर सकते हैं और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
अनुभव..
केवल विचारों से कोई अनुभव प्राप्त नहीं होता, कार्य करने से ही अनुभव की प्राप्ति होती है और उसके अनुसार ही नए और बेहतर विचारों का जन्म होता है। सजग रहते हुए कार्य करें, प्राप्त अनुभवों से श्रेष्ठ विचारों की उत्पत्ति हो, उन पर बेहतर ढंग से कार्य हो और यह श्रृंखला निरंतर चलती रहे, यही अभीष्ट होता है।
संजय अग्रवाल
9406717823
संपर्क संवाद सृजन समाधान
मंगलवार 8 जुलाई 2025
नागपुर
।
Leave a comment