आज का चिंतन #283
*अपना ख्याल रखें…*
हम किसी के लिए शुभेच्छा व्यक्त करते हैं कि कृपया अपना ख्याल रखिएगा तो आशय यह होता है कि अपने स्वास्थ्य का और अपने जीवन की महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखिएगा।
*महत्व की बातें*
_पहला सुख निरोगी काया_
शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अच्छा मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत आवश्यक होता है और इसके लिए स्वाध्याय, अच्छे विचार, स्वस्थ मानसिकता और सत्संग महत्वपूर्ण होते हैं।
*दूसरों के…*
दूसरों के जीवन में अनावश्यक ताका झांकी, अवांछित हस्तक्षेप या उनके व्यर्थ के पचड़ों में फंसकर कई बार अनजाने ही हम अपना अमूल्य समय और ऊर्जा का नाश कर देते हैं। इस से हम स्वयं को बचा सकते हैं, प्रतिक्षण पूर्णतया सजग और सचेत रहकर।
आवश्यकतानुसार निस्वार्थ सहायता करना इसका अपवाद है।
*क्या करें…*
हमारी सोच और कार्य की दिशा क्या है, इस विषय में हम पर्याप्त रूप से सजग और सचेत रहें, स्वयं की गुणवत्ता और उपयोगिता को निरंतर विकसित करते रहें, शारीरिक और मानसिक रूप से सदैव सक्रिय रहकर कल्याणकारी मार्ग पर अथक, अविचल चलते रहें, यही अभीष्ट होता है।
संजय अग्रवाल
9406717823
*संपर्क संवाद सृजन समाधान*
शनिवार 31 मई 2025
नागपुर
।
Leave a comment